Non-Union क्या है? क्या है Bone Grafting? क्या है Bone Max या Teriparatide injection ?

Non-Union क्या है?

हड्डी का एक ऐसा अवस्था हो जहाँ से हमारी हड्डी Grow नहीं कर पाती है और callus नहीं बना पाती है जिसके कारण हमारी हड्डी नहीं जुड़ पाती है और डॉक्टर हमें Bone Grafting की सलाह देते हैं |

क्या है Bone Grafting?

जब हमारी हड्डी Natural Process से या calcium multivitamin कि औषधि से Grow नहीं कर पाती है तो डॉक्टर हमे Bone- Grafting कि सलाह देते हैं जिसमें हमारे शरीर के किसी हड्डी ( सामान्य तौर पर कमर कि हड्डी ) को काटकर जो हड्डी नहीं जुड़ रही है वहाँ डाला जाता है और Rod/ Plate को change भी किया जाता है |

क्या है Bone Max या Teriparatide injection ? कैसे काम करता है?

Bone Max जैसे injection osteoporosis जैसे समस्या को दूर करने महिलाओ मे calcium तथा तक आयरन की कमी को दूर करने है हड्डियों मे अच्छी Recovery के लिए use किया जाता है ।ये हमारे शरीर में RBC को बढ़ाता है | Calcium और Vitamin D कि भी पूर्ति साथ ही साथ करता है ।

क्या Bone Grafting से हड्डी 100% जुड़ ही जाती है?

बिलकुल नहीं चिकित्सा के क्षेत्र में 100% कहना एक Over Confidence वाली बात हो जाती है ।काफ़ी बार हड्डी जुड़ जाती है और नहीं भी जुड़ पाती है अगर इसके बावजूद भी हड्डी Grow न करें तो हमें फिर से Bone Grafting कि ज़रूरत पड़ती है या बहुत बार हमे Bone Max Tercripite जैसे injection की भी सलाह दी जाती है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Open chat
Hello, Welcome to Jhar Aayurveda !
Can we help you?